बीकानेर। लूणकरणसर के पास कालू रोड के इंटरचेंज पर एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी है। बस रायसिंहनगर से आ रही थी। बस में सवार लोग पीएम मोदी की रैली में शामिल होने नोरंगदेसर जा रहे थे। हादसे में घायल एक दर्जन लोगों को बीकानेर के ट्रोमा सेंटर भेजा गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के हाल-चाल जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पीबीएम अस्पताल पहुंची उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती घायलों की हालचाल जाने। राजे ने इस दौरान डॉक्टर से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी महावीर रांका, पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।