बीकानेर। सर्वोदय बस्ती में कल यूआईटी टीम पर हमला करने वाले वाले व्यक्ति पर और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज करवायागया है। परिवादी नगर विकास में जेईएन के पद पर कार्यरत विनीत
शीलू पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट लिखाई है।अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि चार जुलाई को दोपहर करीब पौने दो बजे वो यूआईटी दस्ते के साथ आशीर्वाद भवन सर्वोदय बस्ती अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई के लिए गए थे। इस दौरान विजय गहलोत व उसके साथ अन्य लोगों ने पूरे दस्ते पर हमला बोल दिया और सरकारी जेसीबी का शीशा तोड़कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया है। पुलिस ने परिवादी जेईएन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कल हुए इस घटनाक्रम में एक व्यक्ति तलवार लहराते हुए यूआईटी के दस्ते के सामने आ गया था,पथरबाजी में जेईएन सहित यूआईटी के दो कर्मचारियो को भी चोटे आई है।इस घटनाक्रम के दौरान मौके पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी मौजूद थे।