बीकानेर नापासर थाना इलाके के गुंसाईसर के पास बस और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुंसाईसर रोड पर रोडवेज बस ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार युवती ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। वहीं कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।मृतका की पहचान सुमित्रा पुत्री केशरराम कस्वां के रूप में हुई है। । इस हादसे में घायल संदीप पूनिया का अस्पताल में इलाज जारी है।