बीकानेर। साइबर फ्राड के मामलों में अब तक आपने किसी के खाते से रुपए निकालने का मामला तो बहुत देखे होंगे परन्तु लेकिन बीकानेर के साइबर थाने में एक अनोखा मामला दर्ज हुआ है, इस मामले में किसी व्यक्ति ने बीकानेर के एक शख्स के खाते में रुपए जमा करा दिए। रुपए भी दस-बीस हजार नहीं पूरे 93 लाख 27 हजार रुपये खाता धारक भी अपने खाते में इतनी राशि देखकर चौंक गया और उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। अब साइबर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल, बीकानेर के उदासर गांव में स्थित वैशाली नगर में रहने वाले स्नेह कुमार मेघवाल ने ये एफआईआर दर्ज करवाई है। स्नेह कुमार का कहना है कि वो ऑनलाइन व्यापार करना चाहता था। इसलिए उसने एक कंपनी से संपर्क किया। इस कंपनी ने बैंक डिटेल ली थी। इसके बाद स्नेह कुमार को लगा कि उसके खाते से कोई छेड़छाड़ हो रही है। ऐसे में उसने अपना खाता ब्लॉक कर दिया। बाद में स्टेटमेंट लिया तो होश उड़ गए कि उसके खाते से 93 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसी कंपनी से 27 से 28 जून के बीच अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। बैंक खाता संख्या और पासवर्ड की डिमांड की। उसने अनजाने में खाता संख्या और पासवर्ड दे दिए। इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस खाते में 93 लाख 27 हजार 749 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।