बीकानेर । पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए आईजी ओमप्रकाश ने संभाग के 36 पुलिस निरीक्षकों को इधर उधर किया है।आईजी ओम प्रकाश ने पुलिस बेड़े में बदलाव करते हुए बीकानेर नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह को श्रीगंगानगर, ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा को श्रीगंगानगर, मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज चूरू, पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात भवानी सिंह को हनुमानगढ़, महिला थाना प्रभारी रमेश कुमार न्योल को श्रीगंगानगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई को चूरू, कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को श्रीगंगानगर, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को हनुमानगढ़, नापासर थानाधिकारी महेश शीला को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुरेंद्र कुमार प्रजापत को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुमेरसिंह इंदा को श्रीगंगानगर, महाजन थानाधिकारी अनिल झाझरिया को श्रीगंगानगर में नियुक्त किया गया है। श्रीगंगानगर से राजेश कुमार, श्रीमती राजेश, आलोक सिंह, सुरेंद्र, बलवंत राम, रामप्रताप, गणेश कुमार को बीकानेर लगाया गया है। वहीं हनुमानगढ़ से मोनिका, नरेश कुमार गैरा, इंद्रचंद मीणा व सुदर्शन कुमार को बीकानेर लगाया गया है।