बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के श्री रामसर के राधाकिशन मंदिर के समीप निजी जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में कई घायल हुए हैं । मारपीट की इस घटना में शिवलाल,जगदीश गहलोत, महेंद्र भाटी के चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार श्री रामसर के पास स्थित राधाकिशन मंदिर के पास दो पक्षों के बीच निजी जमीन पर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते आज अर्जुन गहलोत प्लाट पर पहुंचा और उसने लोहे की राड से किश्मीदेसर निवासी शिवलाल गहलोत, जगदीश गहलोत, महेंद्र भाटी पर हमला बोल दिया। मारपीट में शिवलाल गहलोत को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।