मुक्ताप्रसाद स्थित एक दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले से तीन लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात त्रिरूपति अपार्टमेंट की है। इस संबंध में अंत्योदय नगर निवासी जुगल किशोर ने अज्ञात के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब तीन लाख रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।