बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मानवता की भलाई के लिए देहदान की अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए अपनी देह दान का संकल्प पत्र भरकर एसपीएमसी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा है। संभागीय आयुक्त ने बताया कि समानव जीवन मिला तो उसे मृत्यु के बाद शरीर को राख मेे बदलने से बेहतर है कि नश्वर काया को चिकित्सकीय शोध के लिए दान देकर समाज को कुछ देकर जाऊ । मेरी देह पर परीक्षण कर यदि कोई कुशल चिकित्सक बनता है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने बताया कि कि शरीर नश्वर है और मृत्यु तय है। ऐसे में मृत्यु के बाद भी हमारी काया मानव जीवन के किसी काम आ सके इस भावना से मैंने देहदान का संकल्प लिया है। देहदान से चिकित्सा क्षेत्र में शोध किये जाने से पूरी मानव जाति लाभान्वित होगी।मेरे इस कदम से आमजन भी जागरूक होंगे ।