बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके के फड़ बाजार स्थित एक दुकानदार पर इलाके के हिस्ट्रीशीटर ने हमला बोल दिया। हिस्ट्रीशीटर ने पीड़ित पर हथियार से कई वार किए। पिटाई की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जय नारायण व्यास कालोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। पीडित ने आरोपी पर शराब के लिए रूपए नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। फड़ बाजार में जितेन्द्र मरवाह निवासी A 53 सुदर्शना नगर की दुकान है। जितेंद्र ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर दुकान पर बैठा था। इलाके का हिस्ट्रीशीटर बबलू शेख वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। दुकान मे बैठे स्टाफ ने बीच-बचाव कर उसे बचाया।बबलू शेख ने उसे धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी है। आरोपी बबलू शेख आदतन अपराधी हैं। उस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। जेएनवीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच चना सौर कौर को सौंपी है।