बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर के मार्केडेय मंदिर के पास मैदान में देर रात एक युवक पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों लोहे के पाइपों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जानकारी के अनुसार नौरंग विश्नोई पुत्र दिलीप विश्नोई द्रोण स्कूल के पास 11नंबर सेक्टर के रहने वाले नौरंग विश्नोई किसी काम से मार्कंडेय मंदिर के पास से जा रहा था। वहां पर पहले से घात लगाए हुए चंदू दिलोईया अनिल बिश्नोई कैलाश बिश्नोई बाबूलाल रवि माल संजय बिश्नोई मनीष बिश्नोई भीवराज चौधरी ने उसका रास्ता रोक कर लोहे के पाइप लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी । मारपीट में गंभीर चोटें आने के बाद नौरंग बिश्नोई को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है की नोरंग लाल और चंदू दिलोईया के बीच में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था।