बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ में कीतासर के पास मिनी ट्रक व डंपर में भीषण भिड़ंत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक में खाजूवाला सामरदा फांटा स्थित ईंट भट्टे पर काम करने वाले 40 से 45 मजदूर थे । कल श्याम को खाजूवाला से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक का अगला हिस्सा डंपर के पीछे फंस गया। जिस वजह से तीन लोग उसमे बुरी तरह फंस गए। हाइवे पेट्रोलिंग की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है जहां घायलों का इलाज जारी है। दो घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।इतनी संख्या में घायलों के पहुंचने से ट्रॉमा सेंटर में एक बारगी चीख-पुकार मच गई। घायलो की पहचान अनिता,इंद्रा,राम श्री, रविन्द्र,कांता, जगपाल, श्याम,हरीश,सलोनी,सूरजपाल गायत्री,प्रिंस,मनीष,पूनम,हरिराम,ओमवती,देवपाल निवासी दातागंज बदायूं के रूप में हुई है।इस दौरान डॉ सत्यम दूलर, डॉ रामनिवास, डॉ सिद्धार्थ शर्मा की टीम ने घायलो का तुरंत उपचार किया।