बीकानेर। शहर में बदमाशों को मानो पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रह गया है। देर रात गंगाशहर थाना इलाके के सुजानदेसर गांव में दो पिक अप में भरकर आए 15-20 बदमाशों ने गाडियां दौड़ाकर पूरे गांव में दहशत फैलाई। पिकअप सवार इन बदमाशों ने सुजानदेसर रामदेव मंदिर के पास खड़े दो युवकों विकास, शंकर को टक्कर मारकर घायल भी कर दिया। दरअसल यह पिकअप गाड़ी में सवार बदमाश एक युवक का पीछा कर रही थे। युवक इन बदमाशों के डर से गांव के एक घर में घुस गया।घर के आगे पिकअप गाड़ी लगाकर घर पर शराब व बीयर की खाली बोलते घर पर फेंकनी शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से गांव में दहशत फैल गई ।बदमाशों के उत्पात मचाने पर पूरे गांववाले एकत्रित हो गए। ग्राम वालों की भीड़ को देखकर बदमाश भागने लगे इसी दौरान पिकअप भी पलटी खा गई। गाड़ी सवार बदमाश भाग ले लगे लेकिन पिकअप चालक गाड़ी के अंदर ही रह गया गांव वालों ने उसे बाहर निकाल कर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर जोधपुर हाल बीकानेर रामदेव कॉलोनी के पास रहने वाले भगवान सिंह ने गंगाशहर थाने में सीताराम जाट प्रकाश माली सहित तीन, चार अन्य के विरुद्ध मारपीट और रुपए छीनने का मामला दर्ज कराया है