बीकानेर शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके के वैष्णो धाम के पास पटाखा फैक्ट्री के पास एक बारे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने के एस आई राधेश्याम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि यह शव तीन से चार दिन पुराना है। एसआई राधेश्याम ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि पटाखा फैक्ट्री के पास एक बारे में युवक का शव पड़ा है मौके पर पहुंची जय नारायण व्यास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। असहाय सेवा समिति के राजकुमार खडगावत, जेठाराम तंवर,नरेश मेघवाल खादिम खिदमतगार सोसायटी के शोएब मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया।मृतक की पहचान तिलकनगर निवासी उम्मेददान पुत्र गणेश दान के रूप में हुई है। मोके पर एफ एस एल की टीम भी पहुंची है। फिलहाल