मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनावों के परिणाम आ गए है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार आज हुए चुनावों में मनीष लांबा ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी हुक्माराम कांटा को हरा दिया है। लांबा ने कांटा को 1265 वोटों से हराया है। मनीष लांबा को 4300 तो कांटा को 3045 वोट मिले।