Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, अधिकांश मांगों पर बनी सहमति, परिजन मृतक का शव लेने को हुए राजी

बीकानेर। पुलिस कस्टडी से भागे युवक की मौत मामले में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आरएलपी विधायक इंद्रा बावरी सहित प्रतिनिधि मंडल को अपने ऑफिस बुलाया जहां अधिकांश मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हो गया। वहीं मांगें माने जाने के बाद परिजन भी शव लेने को राजी हो गए। सहमति बनने के बाद डीसी ने बताया की अधिकांश मांगों पर सहमति बन है। घटना में दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों पर विभागीय जांच करवाई जायेगी वहीं एफआईआर भी परिजनों की इच्छा अनुसार दर्ज की जाएगी। डीसी के अनुसार आर्थिक मदद चिरंजीवी योजना के तहत दो जायेगी तो मृतक के किसी एक परिजन को संविदा पर नौकरी की मांग भी मान ली गई है। मेड़ता सिटी से आरएलपी विधायक इंद्रा बावरी ने कहा की तीन से जारी धरने में प्रशासन से अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई है। दरअसल नागौर जिला निवासी चोरी के आरोपी राजू बावरी को मेड़ता पुलिस के दो जवान बीकानेर के जसरासर से बस से ले जा रहे थे। इसी दौरान युवक बस से कूदकर भागने की कोशिश में गिर गया। जिसे पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद आरएलपी एमएलए इंद्रा बावरी सहित पुखराज गर्ग पीबीएम पहुंचे जहां तीन दिन से लगातार धरना जारी रहा। फिलहाल मृतक के शव को नागौर के

रेण भेजने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *