Share on WhatsApp

बीकानेर :काबिना मंत्री मेघवाल का बड़ा बयान, मुझे भी खरीदने की कोशिश हुई लेकिन मैं बिका नहीं,

बीकानेर।आम तौर पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने आज फिर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में अपना बयान देकर नई चर्चा को हवा दे दी । दरअसल शगुन पैलेस मे आयोजित कांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री ने भाजपा द्वारा प्रदेश की सरकार को गिराने के लिये उनसे खरीद फरोख्त की बात उजागर की।मेघवाल ने ये भी कहा कि हमारा सौभाग्य है कि अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री हैं, इसलिए सरकार बच गई।आपदा प्रबंधन मंत्री ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बदलने की कोशिश का मुद्दा फिर से उठा दिया। उन्होंने कहा, मेरे पास भी फोन आया था। मेरे पास इसकी टेप भी पड़ी है, लेकिन मैं इस बात को ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहता। उन्होंने कहा, कल पार्टी भी कहेगी क्या बोल गए, मैं बहुत सोच-समझकर बोल रहा हूं। अगर गहलोत नहीं होते तो सच्चाई ये है कि हमारी सरकार नहीं बचती। बीकानेर से मुख्यमंत्री गहलोत ने बीकानेर जिले से तीन मंत्री बनाए हैं। तीन ही जीते थे। कुछ और मंत्री स्तर के पद दिए हैं। ऐसे में जो सीधे मंत्री बने हैं, उनकी आगामी चुनाव में जिम्मेदारी ज्यादा है। उन्हें ज्यादा मेहनत से लगकर इस बार सरकार रिपीट करवाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुट होकर काम करें।मीटिंग के दौरान म प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे। उन्होंने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी हर कहीं लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास करती है। कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा में वो ऐसा कर चुकी है। हर जगह विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार बनाती है। गोवा में तो हमारा बहुमत था, फिर भी भाजपा ने सरकार बनाई। भाजपा की ये ही नीति है कि जैसे-तैसे सरकार बना लो। हमारे विधायक और नेता मजबूती से डटे रहेंगे तो भाजपा का ये प्रयास सफल नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *