बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में हुए तेज धमाके से लोगों की जान सांसत में आ गई। दरअसल गुब्बारों में हवा भरते समय गुब्बारों में हवा भरने वाली टंकी ब्लास्ट हो गई । अचानक हुई इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार फोर्ट स्कूल के सामने गुब्बारा बेचने वाले हीरालाल ओर मांगी आम दिनो की तरह गुब्बारा बेचने के लिये पहुंचा और गुब्बारा भरने वाली टंकी में गुब्बारों में हवा भर रहा था अचानक गुब्बारा भरने वाली टंकी फट गई। टंकी फटने से मांगीलाल और हीरालाल घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ट्रोमा सेन्टर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।