बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में ममता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार कालू रोड़ पर कचरे के ढेर में एक नवजात बच्चा कोई छोड़कर चला गया। नवजात को कपड़े में लपेट कर फेंक दिया। वहां लघुशंका के लिए रूके एक युवक को बच्चें के रोने की आवाज आई तो उसने आसपास देखा तो उसे यह नवजात दिखाई दिया । युवक ने नवजात को संभाला और नवजात को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। नवजात को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई है।बच्चे को फेंकने वालों की तलाश में कर रही है।