बाकानेर. राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी भर्ती परीक्षा में ब्ल्यूटूथ लगी विग पहनकर नकल करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस ने नकल गिरोह के सरगना को दबोच लिया है। आरोपी को दिल्ली से दस्तयाब कर गुरुवार देर रात पुलिस टीम बीकानेर पहुंची। नकल के मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो नकल प्रकरण के मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर को दिल्ली से दस्तयाब कर टीम बीकानेर ले आई है। इससे पूछताछ की जा रही है। वहीं इसके दो अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। सप्ताहभर से एक पुलिस टीम दिल्ली में डेरा डाले बैठी थी। आखिरकार पुलिस को गुरुवार को सफलता मिल गई। कितने लोगों को उपकरण मुहैया कराए और कितने में सौदा किया, पुलिस इस बारे में तुलछा राम से पूछताछ करेगी । पुलिस के मुताबिक सरगना से पूछताछ में इस मामले से जुड़े कई और नाम सामने आ सकते हैं।