बीकानेर। सेना के दो हेलीकॉप्टरो की नजदीकी गांव खारा में एमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी। बीकानेर के खारा के पास खेत में सेना के दो हेलीकॉप्टरो की इमरजेंसी लेडिंग कराई गई है। 2 हेलीकॉप्टरों में से एक को एंक्लेव कॉलोनी खारा में उतारा गया जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर को तीस जेएमडी में उतारा गया। हेलीकॉप्टरों कोबीकानेर में बुधवार शाम अचानक मौसम पलटा और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आसमान में उड़ान भर रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर की नजदीकी गांव खारा में एमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी। खारा के पास खाली खेत में सेना के हेलीकॉप्टरो की लेडिंग कराई गई है।इस पूरे घटनाक्रम की सूचना सेना के अधिकारियों को दी गई है। इस दौरान वहां पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।