बीकानेर।देशभर में अब बोर्ड परीक्षाएं या तो जारी हैं या तो समाप्त हो चुकी हैं। कोरोना के दौर में शिक्षा क्षेत्र को हुए व्यापक नुकसान के बावजूद विभिन्न राज्य और केंद्रीय बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन काबिले तारीफ है। बिहार बोर्ड और एमपी बोर्ड ने तो परीक्षाओं का आयोजन करा कर परिणाम भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से भी राज्य में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक करा लिया गया है। अब परीक्षा के बाद से ही लाखों की संख्या में छात्र अपने-अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.Rajasthan.gov.in पर की जाएगी। हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कैसे आप अपने परिणाम तको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।