बीकानेर।जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है ।महाजन थाना क्षेत्र में युवक की गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पिटाई की। जिसके चलते युवक ने दम तोड दिया।युवक का शव जसवंतसर गांव की रोही में पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक महाजन थाना क्षेत्र के ही खोखराना गांव का निवासी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महाजन के जसवंत सर में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। युवती के परिजनों, व अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली। युवक को अधमरा छोड़कर युवती के परिजन वहां से भाग गए।इसी सिलसिले में आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। फिलहाल महाजन पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को दबोचा है।पकड़े गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।