बीकानेर। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे अब सुरक्षित माने जाने वाले रेलवे स्टेशन में भी सेंध लगाने से नहीं चूक रहे।रेल्वे सुरक्षा बल ने तीन लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों का बीकानेर रेलवे स्टेशन, लालगढ़ स्टेशन के यार्ड से चोरी करते हुए इन चोरों का सीसीटीवी सामने आया हैं। आरोपी युवक रेलवे की फिश प्लेटें और पैंगोलिन क्लिप चुराते थे। रेलवे पुलिस को पिछले कई दिनों से रेलवे यार्ड में चोरी की लगातार सूचना मिल रही थी। सूचना के बाद हरकत में आई रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सावन पंडित, तेज प्रकाश निवासी बांद्रा बास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रेलवे यार्ड से चुराएं गए स्क्रेप को जोशीवाडा निवासी कबाड़ी अशरफ अली को यह सामान बेचा था। आरोपितों से पूछताछ के बाद रेलवे यार्ड से चोरी हुए सामान को खरीदने वाले कोटगेट निवासी अशरफ कबाड़ी को गिरफ्तार कर रेलवे यार्ड से चुराएं गए सामान बरामद किया है।