ईसीबी कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बीछवाल थाना अधिकारी महेंद्र दत्त ने बताया कि देर रात को स सूचना मिली थी कि इंजीनियरिंग कॉलेज की सेकंड ईयर छात्र अमन कुमार कॉलेज हॉस्टल के बाथरूम मैं बेहोशी की हालत में मिला था। हॉस्टल वार्डन और आसपास मौजूद छात्रों ने अमन को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की पहचान झुंझुनू के अमन कुमार पुत्र अनूप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने अमन के मोबाइल लैपटॉप को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। छात्र के परिजन बीकानेर पहुंच चुके हैं फिलहाल छात्र के शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।