बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में केंद्रीय कारागार के एक सजायाफ्ता कैदी की पीबीएम अस्पताल में देर रात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैदी काफी दिनों से बीमार था । जिसका जेल प्रशासन द्वारा पीबीएम अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। मृतक कैदी चूरू जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कैदी काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। जिसका इलाज जेल प्रशासन द्वारा पीबीएम अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। मृतक लंबे समय से हत्या के आरोप में सजा काट रहा था।