बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की गति धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 5 नए कोरोना केस सामने आए है। वहीं, एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। जानकारी के अनुसार कोलायत के चानी निवासी 86वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को 28 अप्रेल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है। बीकानेर में कोरोना के अब तक 94केस है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की है।