बीकानेर। बीकानेर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। जिला पुलिस ने कल सुबह से कार्यवाही करते हुए अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए जिले भर से 135 बदमाशों को दबोचा है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 13 अपराधी हार्डकोर क्रिमिनल है। इस कार्यवाही में सुबह से जिला पुलिस की 500 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। दरअसल पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक्शन में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते आज भी बीकानेर में अलग-अलग पुलिस थानों की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने विभिन्न थाना इलाकों के वांछित अपराधियों,इनामी अपराधियों,हिस्ट्रीशीटर, तस्कर सहित अनेक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग समय में 303 जगहों पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े 135 लोगों को गिरफ्तार किया है।