बीकानेर ।पंचायत समिति के अन्तर्गत जामसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का अवलोकन जिला कलेक्टर, भगवती प्रसाद, एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई, डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर, दाऊदसर सरपंच प्रतिनिधि सफी मौहम्मद द्वारा किया गया।इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने इन शिविरों का पूरा-पूरा लाभ पाने का आह्वान किया। इस दौरान विभिन्न विभागों की कई योजनाओं के अन्तर्गत पात्र जनों का लाभान्वित किया गया । ग्राम पंचायत खारा में आज और ग्राम पंचायत दाऊदसर में कल से स्थाई कैंप लगाने के आदेश दिए। जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में महंगाई राहत कैम्प को लोक समस्याओं के निराकरण और आम जन को विकास के आयामों से जोड़ने वाला महा अभियान बताया और इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान ग्रामीणों से किया। शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि जामसर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार ग्रामीणों की सेवा और उन्हें विकास के संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। मंहगाई राहत कैम्प को ग्रामीणों के कल्याण और ग्रामीण विकास का महा अभियान बताया और कहा कि शिविर में सामने आयी मंहगाई से संबंधित समस्याओं के निर्णायक समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास कर हल निकाला जाएगा। डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह, सरपंच प्रतिनिधि सफी मोहम्मद सभी ने ग्रामीणों से इन शिविरों का लाभ पाने के लिए शिविरों में अधिकाधिक उपस्थिति के साथ जागरुकता पर बल दिया । ग्रामीणों की समस्याओं के निर्णायक और स्थायी समाधान के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने शिविरों से संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि वे समर्पित भाव से जनसेवा में जुटें और ग्रामीणों को राहत का अहसास कराएं।
उन्होंने जिले में स्कूलों के प्रबन्धन और सेवाओं में सुधार तथा संसाधनों एवं भोतिक सुविधाओं की दृष्टि से सम्पन्न बनाए जाने की दिशा में जिला प्रशासन के प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि अभियान के दौरान विद्यालयों, हॉस्पिटल के लिए भी बेहतर कार्य संपादन किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इसका पूरा लाभ उठाने का आह्वान भी किया। शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि जामसर और सफी मोहम्मद सरपंच प्रतिनिधि दाउदसर ने ब्लॉक सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद से पीएचसी जामसर को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में क्रमोन्नत करने की बात कही।