बीकानेर। सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। ऐसे में पूगल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक शिफ्ट कार को रोककर चेक किया तो कार 43 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।
पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ऐसे में नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम के द्वारा एक शिफ्ट कार को रोककर चेक किया तो कार की तलाशी लेने पर कार से 43.500 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी 4 बीएलडी विजयनगर निवासी सुखदेव को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच शुरू की गई।