बीकानेर। शहर के गंगाशहर इलाके में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल माली समाज भवन के आगे घरेलू सिलेंडर से कारों में गैस भरी जा रही थी। वहां से गुजर रहे संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने एक दुकान में हो रहे सिलेडर रिफिलिंग पर छापा मार कर करीब 15 सिलेंडरों को जब्त किया है। जिसमें घरेलू 10 थे । बाकी व्यावसाहिक सिलेडर थे। मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती के माली समाज भवन के पास एक दुकान के बाहर एक युवक सिलेंडरों में गैस रिफल कर रहा था। तभी उधर से गुजर रहे संभागीय आयुक्त ने वहां पहुंच गए और गंगाशहर । मौके पर पहुंचे गंगाशहर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची गंगा शहर पुलिस ने सिलेंडरों को जब्त कर लिया है