Share on WhatsApp

बीकानेर,:विदाई समारोह का आयोजन:सेवानिवृति समारोह में विदाई, सुश्री विमला “भुआ जी” के काम को सराहा

बीकानेर । चीफ इंजीनियर सीएडी कार्यालय में उपविधि परामर्शी सुश्री विमला रामावत “भुआ जी”के सेवानिवृति पर शिव वैली स्थित कला मंदिर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एड. बिरमदेव रामावत ने बताया की “भुआ जी” के विदाई समारोह में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी ने कहा कि सेवानिवृति एक स्वभाविक प्रक्रिया है जो सरकारी सेवा में है उन्हें सेवानिवृत होना ही है। उनके द्वारा अपने सेवा काल में किए गए कार्य ही उनकी पहचान होती है। मुख्य अभियंता

विनोद मित्तल ने सेवानिवृत्त हुई विमला रामावत के अच्छे स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की।

 

इससे पहले घर परिवार और साथीगण ने कार्यालय से समारोह स्थल तक विमला की के मान सम्मान में वाहन जुलूस निकाल कर सम्मान प्रदान किया।

इस मौक़े पर मुख्य अभियंता

विनोद मित्तल अधीक्षण अभियंता धर्मेश यादव विशेष परामर्शी नवनीत जैन अधिशासी अभियंता अशोक सेन , वेद एवं लेखा सेवा के विनोद विवेक आचार्य ,नगर निगम आयुक्त केशरलाल मीणा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी , आधुनिक शिक्षा निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर अरुण शर्मा, एड. संजय रामावत , बिरमदेव रामावत उपस्थित रहें ।

 

सुश्री विमला की जानिए संघर्ष की गाथा

 

सुश्री विमला रामावत ने अपने सरकारी सेवा का प्रारंभ एक अध्यापक के तौर पर 93 सितंबर में शुरू किया । उसके पश्चात 96 में लॉ ऑफिसर के रूप में नागौर जिला कलेक्ट्रेट में ज्वाइन किया । 11 महीने पश्चात ही इनका स्थानांतरण शिक्षा निदेशालय बीकानेर राजस्थान में हुआ । उसके पश्चात 98 से 2008 तक उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपनी सेवाएं दी और 2009 में इनका पद स्थापन जिला कलेक्ट्रेट बीकानेर में हुआ जहां इनका कार्यकाल लगभग 12 वर्ष का रहा एवं डेढ़ साल इन्होंने अपनी सेवाएं चीफ इंजीनियर सीएडी कार्यालय में उपविधि परामर्शी के पद पर रहते हुए अप्रैल 30 2023 को सेवानिवृत्त हुई ।भुआ जी नाम से जानी पहचानी जाती थी सुश्री विमलासभी उन्हें भुआ जी नाम से संबोधन करते थे ।जच्चा बच्चा उन्हें भुआ जी नाम से पुकारते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *