Share on WhatsApp

बीकानेर: कांग्रेस के दो नेताओं को मिठाई खिलाकर कड़वाहट दूर करने के प्रयास, सीएम के मंच पर दोनों नेताओं में दिखी दूरी

बीकानेर‌। संभाग में कांग्रेस में मची आपसी खटास को मीठा खिलाकर सुलझाने के प्रयास किए जा रहें है। चुनावी साल में सियासी सुलह का यह मिठाई का फार्मूला चल पाएगा कि नहीं यह कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां एक दूसरे के धुर विरोधियों ने मिठाई खिलाकर पिछले कई सालों से बैर बांधे दो नेताओं के बीच में कुछ मीठा हो जाए के बहाने सुलह करवाने के प्रयास किए गए। आपदा राहत एवं प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल और एग्रो कृषि बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी के बीच अदावत को लेकर कांग्रेस में आए दिन चर्चाएं होती रहती है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हेलीकॉप्टर में दोनों नेताओं के बीच सीएम ने पैचअप करवाया। सोनियसर गोदारान जाते वक्त रामेश्वर डूडी ने मंत्री गोविंद राम मेघवाल को मिठाई खिलाकर सियासी अदावत में सुलह के संकेत दिए। वही गोविंद राम मेघवाल ने भी हंसी खुशी डूडी के साथ फोटो खिंचवाए । गौरतलब है कि 26 अप्रैल को जसरासर में आयोजित किसान सम्मेलन में रामेश्वर डूडी ने सियासी ताकत दिखाई थी। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा आधा दर्जन मंत्रियों ने मंच साझा किया था। लेकिन खाजूवाला से ही विधायक और मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने डूडी के इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी । वहीं गुसाइंसर बड़ा में आज सीएम के एक कार्यक्रम में दोनों ही धुर विरोधियों ने मंच साझा किया। वही हेलीकॉप्टर में सीएम ने दोनों के बीच मनमुटाव को कम करने की कोशिश की। डूडी ने मंत्री मेघवाल को मिठाई खिला कर आपसी खींचतान को कम करने की कोशिश की। एक और सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच अदावत जगजाहिर हैं वहीं राहुल गांधी ने भी दोनों को भी इस तरह मंच पर एक साथ लाकर सुलह कराने के संकेत दिए थे। लेकिन फिर से गहलोत और पायलट की अदावत खुले में सामने आ चुकी हैं। तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के हवाई जहाज में डूडी और मेघवाल के कुछ मीठा हो जाए की फोटो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है । अब देखने वाली बात रहेगी कि दोनों ही नेता अपनी आपसी अदावत भुलाकर बीकानेर संभाग में कांग्रेस की डूबती नैया को चुनावी वैतरणी पार करवाने में कितना कामयाब हो पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *