बीकानेर। विधानसभा चुनाव में लगभग डेढ़ वर्ष ही बचा है। भाजपा चाहे लाख दावे कर ले कि पार्टी एकजुट है लेकिन हालात बिलकुल इसके उलट है। शहर भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद के बीच आज पार्टी कार्यक्रम के दौरान जमकर तू तू मैं मैं हुई।आपसी झगड़े की ये तस्वीर लक्ष्मीनाथ मंदिर की है जहां जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और भाजपा पार्षद किशोर आचार्य के बीच पार्टी कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त बहस हुई। शहर भाजपा द्वारा बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण मैं पतंग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की सूचना नही मिलने से गुस्साए पार्षद ने वितरण के लिए वहां रखी पतंगों को लात मारकर जिला अध्यक्ष को खूब खरी खोटी सुनाई हालांकि पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन पार्षद ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए जिलाध्यक्ष पर गलियों की बौछार कर दी। विवाद बढ़ता देख कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित करना पड़ गया। पार्टी कार्यक्रम मैं एक पार्षद द्वारा इस तरह के व्यवहार से वहां मौजूद सभी कार्यकर्ता दंग रह गए।बहरहाल पार्षद के इस व्यवहार को देखकर लगता है कि भाजपा का संगठन की एकजुटता का दावा हवा हवाई ही लगता हैं।