बीकानेर। नापासर थाना इलाके में दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में ऊंट गाड़ी से बाइक टकराने से सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ ने दो घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हादसे में घायल गणेश को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोरंगदेसर स्थित एक होटल के आगे बाइक सवार तीन युवक ऊंट गाड़े में जा घुसे। सड़क हादसे में गणेश निवासी गुसाईसर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मगाराम और ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में घायल,मृतक गुंसाईसर के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को वहां मौजूद लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सीओ सदर शालिनी बजाज ने पीबीएम अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। हादसे के बाद पीबीएम अस्पताल पहुंचे घायलों को इलाज के दौरान असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन राजकुमार खड़गावत रमजान अली अब्दुल सत्तार उमाशंकर आदि ने मदद की।