बीकानेर। शहर के गोपीनाथ मंदिर परिसर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने पर मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग के विकराल रूप लेने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट प्रेस के सामने स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर मैं लकड़ी और कचरे का ढेर लगा हुआ था। जहां अज्ञात कारणों से कचरे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वही मंदिर परिसर के पास सटे मकानों से लोग अपनी छतों से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने दमकल के लेट आने पर भी नाराजगी जाहिर की।