बीकानेर। इंसान को उचित स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग, कसरत को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है।आज के युग में जिम के माध्यम से हर इंसान खुद को खूबसुरत और फिट रखना चाहता है। शहर मे नागरिकों को फिट रखने के लिए डीडी फिटनेस ने पहल की है। बीकानेर अपनी नई ब्रांच का शुभारंभ 23 अप्रैल को करते हुए शहर के सभी फिटनेस फ्रीक को एक नया मंच प्रदान किया है। इस सम्बंध में जिम के संचालक भानु देवड़ा ने बताया कि हमारी दूसरी ब्रांच का शुभारंभ 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे महाराज सरजउदआस जी करेंगे साथ ही इस दौैरान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और बॉडी बिल्डिंग में अपना लोहा मनवाने वाले संग्राम चुगली,ओमप्रकाश देवड़ा,भाजपा नेता भूपेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि डीडी फिटनेस की पहली ब्रांच रोशनी घर चौराहें पर स्थित है। डीडी फिटनेस की यह नई ब्रांच सुदर्शना नगर गुफा मंदिर के पास खुल रहीं है।