बीकानेर ।डूंगर कॉलेज के उर्दू विभाग की सहायक आचार्य के डॉ. फखरुन्निसा बानों का चयन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा वर्ष 2020-21में राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्यक्रम अधिकारी के पद पर रहते हुए किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया है|डॉ. बानों ने बताया कि उन्हें विद्यार्थी जीवन में भी राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका का राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किया जा चुका है|प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री और गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में सुबोध कॉलेज, जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया जायेगा |