बीकानेर। संगठित अपराधियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बीकानेर पुलिस ने साइबर सेल,जेएनवीसी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा के नाम से फैक अकाउंट चला रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी के निर्देशन में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के सुपरविजन में की गयी है। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से चल रहे साथ फर्जी अकाउंट को बंद करवाया गया है। इन सात फर्जी अकाउंट के लगभग तेरह हजार फॉलोअर्स को इन फर्जी अकाउंट से हटाया गया है। पुलिस ने रोहित गोदारा की फर्जी अकाउंट को हैंडल करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध पुलिस अब कानूनी कार्यवाही कर रही है। पुलिस की इस कार्यवाही में साइबर सेल के प्रभारी दीपक यादव की अहम भूमिका रही।