बीकानेर।सोमवार को देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ तहसील के लखासर गांव निवासी युवक नारायण सिंह और तख्तसिंह उर्फ तोला राम श्रीडूंगरगढ से बाइक पर अपने गांव की और लौट रहे थे। सामने से आ रहे कोलायत तहसील के गिर्राजसर गांव निवासी मोतीराम नाई अपने बेटे के साथ श्रीडूंगरगढ की और आ रहा था। इस दौरान दोनों की बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। श्रीडूंगरगढ पहुँचने पर लखासर निवासी नारायण सिंह की मृत्यु हो गई। बाकी तीन को पीबीएम ट्रॉमा भर्ती करवाया गया है। ट्रॉमा से गंभीर अवस्था में तख्तसिंह उर्फ तोला राम को जयपुर रैफर किया गया। लेकिन तख्तसिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में एक अन्य घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।