बीकानेर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में 20 अप्रैल (तृतीय गुरूवार) को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की सचिव सविना बिश्नोई ने दी। उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने उपखण्ड मुख्यालय से वी.सी. के माध्यम से बैठक में उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 11 प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।