बीकानेर।गौचर संरक्षण संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में आज गौपालकों और गौशालाओं की विभिन्न मांगो को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संभागीय आयुक्त को ज्ञापन में गाय-गांवस्वावलंबन यात्रा के माध्यम से 90 दिनों में 318 गांवों में घूमकर सरकार का ध्यान लंपी महामारी से पीड़ित गौपालकों को मृत गायों का मुआवजा दिलवाने की ओर आकर्षित किया था।सरकार ने यात्रा की मांग मानते हुए लंपी से मृत गाय का 40000 रुपये प्रति गाय मुआवजा देने की घोषणा अपने बजट सत्र में कर दी।उस घोषणा के लिए सरकार और मुख्यमंत्री जी धन्यवाद के पात्र हैं।लेकिन विभाग ने जो सर्वे किया है वो आधा अधूरा है। हमारी मांग है कि लंपी का वास्तविक सर्वे करवाने की ओर सरकार और पशुपालन विभाग पशु पालकों को हुए नुकसान का वास्तविक आंकलन कर पशु पालकों को राहत प्रदान करें।प्रतिनिधि मंडल में मनोज कुमार (मनु बाबू) सेवग संयोजक गौ गौचर संरक्षण संयुक्त मोर्चा, सूरज प्रकाश राव सह संयोजक गौ गौचर संरक्षण संयुक्त मोर्चा ,कैलाश सोलंकी अध्यक्ष भीनासर गौचर भुमि,एड.विनोद आर्य आयोजक गाय-गांवस्वावलंबन यात्रा,गोस्वामी शिशपाल गिरि अध्यक्ष भारतीय जन स्वाभिमान मंच राजस्थान, मोहित राव आदि प्रबुद्ध लोग शामिल रहे।