बीकानेर। देर रात शहर खुली रहने वाली दुकानों पर आये दिन किसी ने किसी बात को लेकर मारपीट व अन्य घटनाएं सामने आ रही है उसके बाद भी बीकानेर पुलिस शहर की इन दुकानों को रात को बंद नहीं करवाती है जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में भय बना रहता है। पहले भी कई बार मारपीट व अन्य घटनाएं हो चुकी है कुछ मामले पुलिस तक पहुंचे लेकिन कुछ पुलिस तक नहीं पहुंचकर आपस में ही समझौते हो जाते है। इन दुकानों को पूर्व एसएचओ नवनीत सिंह ने इनको दुकान बंद करवाई जिससे मौहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। लेकिन फिर राजनैतिक दबाब के चलते दुकानें खोल दी और उसका नतीजा सामने आया कि फिर वहीं देर रात दुकाने खुली रहती है जिससे आये दिन झगड़े व मारपीट की घटनाएं होती है। इन दुकानों पर देर रात तक बदमाशों पृवत्ति के लोग बैठ रहते है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है नयाशहर पुलिस ने बताया कि मनीष कुमार डागा पुत्र देव किशन डागा जाति डागा निवासी मावा पट्टी के पास रहने वाले मामला दर्ज करवाया कि मै मोहता चौक में चाय की दुकान पर बैठा तभी मौके पर गट्ट महाराज नामक युवक आया और लेन देन की बात की बात को लेकर गुट्टू महाराज से बोलचाल हो गई। इसको लेकर दोनों के बीच जबरदस्त तानतानी हो गई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। मनीष डागा ने बताया कि मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की जिससे उसके शरीर पर कई जगह गहरी चोटे आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांंच फुसाराम सउनि को दी गई ह।