बीकानेर । शहर में एक बार फिर कोरोना पाज़िटिव मिलने का सिलसिला जारी है। बीकानेर में आज पांच पॉजिटिव मरीज सामने आये है। इन पांच कोविड मरीजों में से एक कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती है। एक कोयंबटूर से आया है और वह घर पर आइसोलेटेड है।एक पाज़िटिव मरीज सूरत से और वापस सूरत रवाना हो गये है
बाक़ी दो के कोई लक्षण नहीं है। दोनों को हम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले पाँच पाज़िटिव के दोनों वैक्सीन डोज लगी हुई है। इसके साथ ही बीकानेर में कुल 19एक्टिव केस हो गए है।आज रिपोर्ट हुए पाज़िटिव मरीजो की पुष्टि सीएमएचओ डॉ मो. अबरार ने की है।