बीकानेर। राजस्थान दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले भर में लाभार्थी उत्सव आयोजित किए गए। इस दौरान हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर हुआ। जहां बड़ी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री का संवाद दिखाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बदौलत आमजन में सरकार के प्रति विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बेहतर कोरोना प्रबंधन हुआ। इस दौरान ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प के साथ कार्य किया गया। इस चुनौतीपूर्ण समय के बाद राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मनरेगा के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार, शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई जैसी योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए। उन्होंने कहा कि हाल ही में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाया गया है। प्रदेश के 76 लाख जरूरतमंद परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थी जरूरतमंद व्यक्तियों तक इनकी जानकारी पहुंचाएं, जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इनका क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने लाभार्थियों से उनके बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया, जिससे वे आगे जाकर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें।
ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार साल प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं। आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार देते हुए राजस्थान को पूरे देश के सामने मॉडल के रूप में पेश किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन के प्रशासनिक कार्यों को प्राथमिकता से करवाने के लिए तहसील, उप तहसील और उपखंड अधिकारी कार्यालय खोलें। हाल ही में 19 नए जिले बनाकर प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र को और अधिक मजबूत किया गया है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजन की के चेहरों पर मुस्कान आई है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी योजनाओं के एंबेसडर बनें और अपना दायित्व निभाते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ दिलाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, यशपाल गहलोत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. इकबाल मलवान आदि मौजूद रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। कोकलियर इंप्लांट्स का लाभ उठाने वाले दो बच्चों के परिजनों ने विचार व्यक्त किए और सरकार का आभार जताया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।