बीकानेर में सदर थाना क्षेत्र में विवेक नगर स्थित किशोर गृह से कल देर रात 3 बाल अपचारी सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर भाग गए। जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी किशोर गृह के ऊपरी छत पर लगी जाली को तोड़कर ये तीनों विधि संघर्ष रत बाल अपचारी भाग गए। घटना को लेकर देर रात को गश पुलिस ने किशोर गृह से फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान दो बाल अपचारियों को नया शहर पुलिस थाना इलाके के मुरली धर व्यास कॉलोनी से एक अन्य बाल अपचारी को गंगाशहर थाना क्षेत्र से पकड़ा है। फिलहाल किशोर गृह प्रशासन ने बाल अपचारियों के भागने की रिपोर्ट सदर थाने में दी है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।