अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने की है। पुलिस ने आईजी बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की है। जेएनवीसी पुलिस ने सूचना के आधार पर वैष्णोधाम से स्वर्ण जंयती क्वार्टस के पास जाने वाली रोड़ पर बोलेरो गाड़ी को रूकवाया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 865 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिस पर पुलिस टीम ने मघाराम चाहर और हरिओम तिवाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गाड़ी को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।