बीकानेर । हिम्मतासर गांव के आसपास की रोही में ग्रामीणों में जंगली जानवर से दहशत फैली हुई है। लोगों का कहना है कि कोई चीता जैसा जानवर उनके गांव में घूम रहा है। जानवर कई कुत्ते के सहित घर के बाहर बंधे पशुओं पर भी हमला कर चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उनके घरों के आसपास बड़े से जानवर के पद चिन्ह मिले हैं। लेकिन यह अभी तक पता नहीं लग पाया है कि वह जानवर कौनसा है? पिछले कई दिनों से ग्रामीण दहशत में हैं, ग्रामीणो द्वारा इस मामले को लेकर एसडीएम अशोक विश्नोई को सूचित किया गया है। एसडीएम विश्नोई ने इस मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों हिम्मतासर गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि आसपास के गांव के लोगों में इसे लेकर काफी दहशत है। हालांकि वन विभाग की ओर से ऐसे किसी भी जानवर की पुष्टि नहीं की गई है। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि गांव के आसपास मौजूद पंजे के निशान किसी जंगली बिल्ली या जरख के हो सकते हैं।