
जयपुर,।राजस्थान में बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में रविवार को आसमानी बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। इनमें जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां में 1 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को एसडीआरएफ ने चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है वही गहलोत सरकार की ओर से 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।