Share on WhatsApp

बीकानेर:गुढ़ा पावर प्लांट में हादसा, टैंकर से गिरकर एक की मौत

बीकानेर।जिले के गुढा ग्राम स्थित लिग्नाइट पावर प्लांट वीएसपीएल मे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मोहन सिंह तेल टैंकर के ऊपर चढा था अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई ।पावर प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने वीएसपीएल कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गुढा कोयला खदान 400 फीट से ज्यादा गहरी है और इस खदान के मजदूरो, इंजीनीयर सहित पुरे स्टाफ के सुरक्षा से सम्बंधित हेलमेट एवं अन्य मानक उपयोग मे नही लिए जा रहे है। जिसके चलते क ई बार हादसे हो चुके हैं। गुढा निवासी जयप्रकाश जाजडा ने बताया कि यदि मृतक कर्मी ने हेलमेट पहना होता है तो उसकी जान बच सकती थी । मृतक के सिर मे चोट लगने से मौत हुई ! कम्पनी मृतक के परिवार जन को उचित मुआवजा दे। मजदूरो एवं स्टाफ के लिए सुरक्षा मानको का पालना सुनिश्चित करवाए ताकि भविष्य में जन हानि नही हो।साथ ही मृतक को 50 लाख मुआवजा और दुर्घटना की जांच कमेटी बैठाकर उचित जांच करने के लिए 23 मार्च को गुढ़ा , डेह सांखला ग्राम वासी उपखंड अधिकारी का घेराव करेंगे। समाजसेवी दलीपसिंह राजपुरोहित का कहना है की मृतक को कम्पनी उचित मुआवजा दे एवं कोलायत प्रशासन जांच कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणो का पता लगाए एवं कम्पनी को सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *