बीकानेर। रात करीब 10:20 से 10:25 बजे के बीच भूकंप के झटके महसूस हुए। बीकानेर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। भूकंप के झटकों से इमारतें हिलने लगीं। जो लोग सो चुके थे या सोने की तैयारी कर रहे थे, अचानक उनमें हडकम्प मच गया।भूकंप के झटकों के बाद लोग बाहर सड़कों की ओर दौड़ पड़े। घरों में पलंग, पंखे, लटकी हुई लाइटें हिलती देखी गईं। भूकंप के झटके और कंपन से लोग डरकर सड़कों पर और खुले स्थानों पर जमा हो गए। लोगों को डर है कि भूकंप के झटके दोबारा ना आ जाए, इसलिए कई लोग घरों में वापस जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए । अपने परिचितों को फोन कर लोग कुशल क्षेम पूछते नज़र आए। बीकानेर के अलावा चूरू, नागौर, हनुमानगढ श्री गंगा नगर, जोधपुर सहित कई जगहों में झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकश में माना जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 स्केल बताई है।